Bihar News, सीतामढ़ी। परसौनी प्रखंड अंतर्गत गिसारा पंचायत स्थित गिसारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर दिलीप कुमार को नशे की हालत में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मैनेजर को ब्रांच से ही उठाकर पुलिस अपने साथ ले गई, ब्रांच मैनेजर के शराब के नशे में पकड़े जाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रदीप कुमार ने इस बात की पुष्टि की।
सादे लिबास में पहुंचे इंस्पेक्टर ने ब्रांच में जानी हकीकत
उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग पटना के कंट्रोल रूम से ब्रांच मैनेजर के नशे में धुत्त होकर ड्यूटी करने की सूचना आई थी, उसकी पुष्टि के लिए पुपरी मद्य निषेध थाना के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को सत्यापन के लिए सादे लिबास में भेजा गया था। वहां पहुंचकर इंस्पेक्टर ने जांच-पड़ताल की और शिकायत को सही पाकर अपनी हिरासत में ले लिया। फिर मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई।
बताया जाता है कि ब्रांच मैनेजर मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा के रहने वाले हैं। गिसारा ब्रांच में ढाई साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उनके बारे में आम शिकायत थी कि शराब के नशे में धुत्त होकर ड्यूटी करते हैं। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कानून संगत कार्रवाई की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि यह उनका पहला अपराध है या और भी कई बार ऐसा रवैया रहा है।