Fire in Garib Rath Express train: समस्तीपुर में गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

बिहार पत्रिका डिजिटल, Fire in Garib Rath Express train: बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंह-सराय और नाजिर गंज स्टेशन के बीच (Between Dalsingh-Sarai and Nazir Ganj Station) गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार दोपहर आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सभी यात्री इधर-उधर भागने लगे।

दिल्ली के आनंद विहार से जयनगर जा रही गाड़ी संख्या 12036 गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी संख्या जी-3 में अचानक आग लग गयी। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, ड्राइवर ने अपनी सूझ – बुझ का परिचय देते हुए ट्रेन की स्पीड कम करते हुए ब्रेक लगाया। जिसके बाद इस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री डर से इधर-उधर भागने लगे।

स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर सक्रियता दिखायी और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। हादसे की सूचना मिलते ही दलसिंह-सराय स्टेशन (Dalsingh-Sarai Station) से रेलवे कर्मी भी मौके पर पहुंचे और जल रही बोगी को काटकर ट्रेन से अलग किया गया।

घटना की सूचना पर समस्तीपुर डीआरएम आलोक अग्रवाल (Samastipur DRM Alok Agarwal) भी पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। फिलहाल घटना के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31