Indian Student Murder In UK: हैदराबाद से लंदन पढ़ने गई थी तेजस्विनी रेड्डी, फ्लैटमेट ने चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा

बिहार पत्रिका डिजिटल, Indian Student Murder In UK: लंदन के वेम्बली एक भारतीय लड़की की हत्या कर दी गई। हैदराबाद से हायर स्टडीज के लिए लंदन पहुंती 27 साल की स्टूडेंट को उसके ब्राजीलियाई फ्लैटमेट ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान तेजस्विनी रेड्डी के रूप में हुई है। तेजस्विनी मास्टर्स डिग्री हासिल करने के लिए पिछले साल मार्च में लंदन गई थी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

तेजस्विनी रेड्डी के एक पड़ोसी, पैट्रिक ने बताया कि ‘मैं कल सुबह उठा, तो देखा कि कुछ लोग गिरफ्तार हैं और 8-9 पुलिस की गाड़ियां वहां मौजूद हैं। मैं बाहर गया और पूछा कि क्या हुआ। मुझे बताया गया कि वहां इमारत में एक घटना हुई है और दो महिलाओं को चोटें आई हैं , एक की मौत हो गई और दूसरी बुरी तरह से घायल हो गई।

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028968
Users Today : 5
Users Yesterday : 45