बिहार पत्रिका। औरंगाबाद, Bihar News: बिहार में एकबार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है। तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई है। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये दर्दनाक हादसा औरंगाबाद का है, जहां जम्होर के कचहरी तालाब में स्नान करने के दौरान तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में 6 साल का आयुष, 5 साल का तेजस्वी और 6 साल का पीयूष शामिल है। तीनों जम्होर के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीनों बच्चों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में समा गये। स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को तालाब में डूबते देख आनन-फानन में उन्हें बाहर निकाला और फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।