मोहम्मद साजिद,बिहार पत्रिका। खगड़िया(Crime in Khagaria): जिले के चौथम थाना क्षेत्र के लगमा गांव में 6 माह के मासूम की गला दबाकर हत्या कर देने की सनसनीखेज वारदात निकल कर सामने आई है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की रात्रि का है जहां कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो उस बच्चे को देखने के लिए भीड़ जमा हो गयी। वहीं चौथम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फिलहाल चार युवकों इस मामले में गिरफ्तार किया है।
प्रशासन का कहना है कि इस घटना में जो भी संलिप्त होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इधर घटना के बाद से ही मासूम के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 11,364