Crime in Khagaria: मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

बिहार पत्रिका। बेलदौर (Crime in Khagaria): बेलदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामूली से विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि एक दुसरे के खेत में पानी चले जाने के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मालूम हो कि उक्त मारपीट में आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति दोनों पक्षों की ओर से घायल हुए है।

मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत जद्दू वासा निवासी सुधीर पासवान एवं बिधूरी महतो के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। मालूम हो कि बिदुरी महतो का खेत का पानी सुधीर पासवान के खेत में जा रहा था। उक्त मामले को लेकर सुधीर पासवान के परिजनों के द्वारा बिधूरी महतो को शिकायत करने के लिए गया तो दोनों पक्षों की ओर से तू तू मैं मैं होने लगी।

इसी बात पर करीब 6 बजे संध्या में मारपीट होने लगा, मारपीट के दौरान एक पक्ष से तीन व्यक्ति वही दूसरे पक्ष से दो व्यक्ति घायल है। वहीं घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनों पक्षों को छुट्टी दे दी गई।

मालूम हो कि स्थानीय प्रशासन के नकारात्मक रवैया के कारण बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के मामले बढ़ते जा रहे है। इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिली है। अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028954
Users Today : 36
Users Yesterday : 31