बिहार पत्रिका/पटना,Mission Lok Sabha Election 2024: विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को पटना पहुंची। पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।यहां से वे सीधे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास गईं, जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। ममता बनर्जी ने भी उनका अभिवादन किया।
ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे और तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी पटना आये हैं। ममता बनर्जी ने मौके पर लालू की तारीफ करते हुए कहा कि लालू यादव देश के सीनियर नेता हैं। इनसे मिलकर काफी खुशी हुई हैं। वे अभी भी बहुत तगड़े हैं और भाजपा के खिलाफ अच्छे से लड़ सकते हैं।
लालू बहुत दिन तक जेल में रहे, फिर अस्पताल में थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। हम लोग बहुत दुखी थे। आज हम उन्हें देखकर बहुत खुश हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पुराने बातों को भी शेयर किया। ममता ने कहा बिहार की जनता को धन्यवाद मैं देना चाहती हूं। बिहार में आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। बिहार के अंदर नालंदा है। बिहार की मिठाई को बहुत पसंद करती हूं। विपक्षी दलों की बैठक पर उन्होंने कहा कि हमलोग इसीलिए आए हैं कि हम लोग इकट्ठा लड़ेंगे। एक सामूहिक परिवार की तरह। कल मीटिंग में जो होगा उसके बाद बात होगी।
उल्लेखनीय है कि विपक्षी एकता के लिए आज 23 जून को पटना में एक अहम बैठक होगी, जिसमें 17 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। आज सुबह पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी पटना पहुंच गई हैं।