Khagaria Breaking News: सुदूरवर्ती क्षेत्र में इंटर स्तरीय विद्यालय का निर्माण कार्य होने से गांव में खुशी का माहौल

नैयर आलम, बिहार पत्रिका। बेलदौर ; Khagaria Breaking News: सुदूरवर्ती इलाके में उच्च स्तरीय विद्यालय नहीं रहने के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तरीय पढ़ाई नहीं मिल रहा था। लेकिन बिहार सरकार के द्वारा हर सुदूरवर्ती क्षेत्र में इंटर स्तरीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं इंटर स्तरीय विद्यालय खुल जाने के कारण छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल व्याप्त है।

मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन गांव में बिहार सरकार के द्वारा समर शिक्षा अभियान के तहत इंटर स्तरीय भवन का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन कार्य एजेंसी के द्वारा कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाए जाने के कारण शिक्षक तक नहीं जानते हैं कि कितने की लागत से निर्माण हो रहा है। उक्त बात की चर्चाएं हर जनप्रतिनिधियों में हो रही है।

इस संबंध में उक्त पंचायत के मुखिया रजनीकांत राहुल ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को नहीं मिल रही थी। उक्त विद्यालय का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को जमीनी शिक्षा मिलेगी। अब छात्र-छात्राओं को पठन पाठन के लिए बेलदौर, आलमनगर एवं अन्य स्थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

वहीं उन्होंने भवन निर्माण को लेकर मीडिया को बताया कि कार्य एजेंसी के द्वारा कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028959
Users Today : 41
Users Yesterday : 31