Crime in Bihar: रंगदारी न देने पर दबंग ने नाबालिग लड़के को मार कर किया जख्मी

मोहम्मद साजिद, बिहार पत्रिका। गोगरी/खगड़िया : Crime in Bihar: रंगदारी नहीं देने पर 52 वर्षीय दबंग ने नाबालिक युवक की जमकर धुनाई कर दी। फिर युवक का हाथ भी तोड़ दिया। मामला गोगरी थाना क्षेत्र के लहरिया बहियार का बताया जा रहा है‌। पीड़ित युवक की माने तो दबंग ने पहले तो युवक को तमंचे का धौंस दिखाकर डराया धमकाया।

वहीं फिर रंगदारी नहीं देने पर युवक का हाथ तोड़ दिया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा पीड़ित युवक को गोगरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। 

वहीं इस मामले में पीड़ित युवक के पिता के द्वारा गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा की गोगरी थाना आवेदन के आलोक में दबंग पर क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31