बिहार पत्रिका डिजिटल, Sex racket in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने एक फ्लैट में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे को खुलासा कर चार युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है, साथ ही आपत्तिजनक दवाइयां, मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यहां कुछ युवतियां गाली गलौज कर रही थी। जब पास की एक महिला ने इसका विरोध किया तो उससे मारपीट भी किया। जिसके बाद महिला ने इस बात की शिकायत पुलिस में दी। सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की और सेक्स रैकेट के कारोबार का भंडाफोड़ किया।
पकड़ी गई महिलाओं और युवक से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पहली अप्रैल को लखनऊ के चारबाग स्थित माया होटल पर मंगलवार देर रात पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के शक में छापेमारी कर सात युवतियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।