Khagaria News: डुमरिया बुजुर्ग स्थित अतिप्राचीन भगवती मंदिर में हो रहे नौ दिवसीय अखंड रामधुन महायज्ञ का हुआ समापन, श्रीराम नाम के जाप से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

बिहार  पत्रिका डिजिटल, खगड़िया; Khagaria News:जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव के कुंवर टोला स्थित मां भगवती मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीते 21 जून से नौ दिवसीय अखंड रामधुन महायज्ञ की हो रही आयोजन का हुआ समापन, श्रीराम नाम की धुन से गुंजायमान हुआ क्षेत्र।

वही इस आयोजन के आखिरी समय में स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी पड़ी थी। प्राप्त जानकारी अनुसार मां भगवती के सुक्ष्म सहयोग से सैकड़ों भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर स्थानीय लोगों के सर्वसम्मति से श्रीराम नाम का अखंड रामधुन महायज्ञ संकीर्तन आयोजित हुई। वहीं पुछताछ में पंडित निवास झा, संतोष झा और चंद्रशेखर झा ने बताया कि इस मंदिर में साक्षात मां भगवती का वास है, जो अपनी सुक्ष्म सहयोग व कृपा दृष्टि से ही अपने सैकड़ों भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने के बदौलत ही हर वर्ष नौ दिवसीय अखंड रामध्वनि महायज्ञ का आयोजन की गई।

जहां इस श्रीराम नाम रामधुन महायज्ञ में आधा दर्जन कीर्तन मंडली के द्वारा अनवरत सीताराम नाम का उच्चारण से इलाका गुंजायमान हो उठी थी। जहां सभी मंडलियों का प्रसाद और खाना पीना की भी व्यवस्था किया गया है। इतना ही नहीं, वहीं ग्रामीण कार्यकर्ता राजीव कुंवर उर्फ पप्पू भाई, संतोष झा, राजाराम कुंमर, चंद्रशेखर झा, अजय कुंवर, राकेश कुमार ऊर्फ चुन्नी, सूरज कुमार, अमित कुमार आदि ने बताया कि मां भगवती मंदिर करोड़ों की लागत से बनी भव्य व विशाल मंदिर गांव की एकता अखंडता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक माना जाता है और ग्रामीणों में अध्यात्म के प्रति एक गजब का उत्साह देखने को मिलता रहा है ।

गौरतलब है कि गांव के प्रत्येक वेतन भोगियों ने अपने 1 महीने की वेतन एवं किसानों ने अपने खेतों की कमाई का एक हिस्सा मंदिर के निर्माण में दान किया है। मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग 2 वर्ष का समय लगा और आज भव्य मंदिर नजर आ रही है। बताया जाता है कि मां भगवती की महिमा अपरंपार है। यहां हर वर्ष नाग पंचमी एवं शारदीय नवरात्रि में विशेष पूजन किया जाता है। साथ ही साथ मनोकामना सिद्ध भक्तजनों द्वारा अपनी मांग पूरी होने पर भी रामधुनी या फिर विभिन्न तरह के चढ़ावे मंदिर में चढ़ाए जाते हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31