Liquor seized from pickup van: मुंगेर में फर्जी नंबर प्लेट वाले पिकअप वैन से 62 कार्टन शराब जब्त

बिहार पत्रिका डिजिटल,Liquor seized from pickup van: जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर बरियारपुर मुंगेर मुख्य पथ पर बौचाही के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक पिकअप वैन से 62 कार्टून में 520.8 लीटर विदेशी शराब जब्त किया। इस दौरान पिकअप वैन का चालक व खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने जब वाहन के नंबर प्लेट की जांच की तो वह भी फर्जी मिला। जब्त शराब में इम्पीरियल ब्लू 67.2लीटर, मैकडॉवेल 352.8 लीटर तथा स्टर्लिंग 100.6 लीटर विदेशी शराब शामिल है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना की पुलिस को देवघर से शराब की भारी खेप मुंगेर पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी। इस पर बौचाही के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बरियारपुर की ओर से आ रही एक पिकअप वैन का चालक और खलासी पुलिस को देखकर वैन छोड़ कर फरार हो गया।

पुलिस ने जब पिकअप वैन की तलाशी ली तो 62 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। वाहन पर लगे नंबर प्लेट की जांच करने पर उक्त नंबर प्लेट भी फर्जी पाया गया। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त कर वाहन मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वाहन पर लगा नंबर प्लेट फर्जी मिला है, अब चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31