Crime In Begusarai, बिहार पत्रिका । बेगूसराय: जिले के बखरी के सीओ शिवेद्र कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है। बुधवार को घटी इस घटना में एक युवक सीओ के आवास में घुस कर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सीओ गंभीर रूप से जख़्मी हो गए हैं। बखरी पीएचसी में उनका इलाज चल रहा है।
सीओ पर चाकू से कई बार वार किया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवारई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शिवेद्र कुमार का तबादला गया जिला में हो गया है, पर उन्होंने अपना कार्यभार नहीं सौंपा है। वो अपने निजी आवास पर थे तभी युवक ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक बहुत देर से आवास के पास बैठा हुआ था। इसी बीच जैसे ही ड्राइवर और दूसरे लोग वहां से निकले युवक घर में घुस गया और उनपर हमला कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। आरोपी युवक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा के रहने वाले मोहन कुमार के रूप में हुई है।
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सीओ पर हमले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा। उसके पास से चाकू बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। युवक ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है इसका पता नहीं चल पाया है।