Nawada Breaking News: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र से कुएं से बुधवार को एक युवक की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से लाश को बाहर निकाला। घटना करबला नगर मोहल्ले की है।
मृतक युवक रजौली के करबला नगर निवासी अफजल अंसारी का पुत्र आविद अंसारी है। आविद अंसारी की मौत को कोई हत्या बता रहा है, तो कई लोग आत्महत्या की आशंका जता रहें हैं। वहीं पुलिस शव को लेकर हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
परिजन ने भी हत्या की आशंका जताई है। परिजन का कहना है कि आबिद बहुत सुलझा हुआ इंसान था ।वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। पुलिस ने दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है ।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 25,993