Khagaria Breaking News; खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने ट्रेन ठहराव को लेकर भारत सरकार को लिखा पत्र

Khagaria Breaking News,रिपोर्ट -मिंकु गोस्वामी: खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने भारत सरकार का ध्यान खगड़िया लोकसभा की अति महत्वपूर्ण समस्या पर लाने के लिए एक पत्र लिखा।

वहीं सांसद ने बताया कि हमारे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से 7 नदियां गुजरती है, जो क्षेत्र को कई भागों में बांट देती हैं। इसलिए हमारे क्षेत्र में महत्वपूर्ण यातायात का साधन रेल है। खगड़िया से रेल की 6 लाइन बेगूसराय, सहरसा, जमालपुर, नवगछिया, हसनपुर तथा अलौली जिलों की दिशा की ओर निकलती है। खगड़िया स्टेशन रेलवे को अच्छे रेवेन्यू देने वाले स्टेशन में से है। यहां से तीन राजधानियां गुजरती हैं, परंतु किसी का ठहराव खगड़िया स्टेशन पर नहीं है।

खगड़िया सांसद ने रेल मंत्री जी से अनुरोध किया है कि खगड़िया स्टेशन पर 12423/12424 न्यू दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर 12553 / 12554 वैशाली एक्सप्रेस, गोछारी स्टेशन पर 12713/12714 कटिहार पटना एक्सप्रेस, पसराहा रेलवे स्टेशन पर 13247/13248 कैपिटल एक्सप्रेस एवं 28181/28282 कटिहार टाटानगर एक्सप्रेस, कोपरिया स्टेशन पर 13205/13206 जनहित एक्सप्रेस तथा हसनपुर रोड स्टेशन पर 12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव जनहित में किया जाए। इन ट्रेनों का ठहराव पूरे क्षेत्र के लिए अति आवश्यक है

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028955
Users Today : 37
Users Yesterday : 31