जमालबाबू के हवेली के प्रांगण में मेला का आयोजन बच्चे एवं बूढे का हुजूम, कई गणमान्य सदस्य मौजूद

बिहार पत्रिका :मों साजिद

खगड़िया: जिले के गोगरी अनुमंडल के अंतर्गत मुश्किपुर के जमालबाबू के हवेली पर मुहर्रम को लेकर मेला का आयोजन किया गया। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यहां कई सालों से मेला लगाया जाता है। वहीं इस हवेली के मैदान पर पूरे गोगरी अनुमंडल के गोल एवं ताजिया आते हैं।

इस मेला में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। और कई जगह से लोगों मेला देखने आते है। मीना बाजार, तारा मंच, ब्रेक डांस, मिक्की माउस, आइस क्रीम की दुकान, भुंजा की दुकान से सजकर तैयार रहता है, और लोगों का भीड़ सब अपने अपने कर्तव्य का हुनर दिखाते हैं।

जिसमें युवा एवं बूढा बच्चे मे उत्साह देखने को मिलता है। इस मेला में महिलाओं की संख्या लड़की की संख्या दीप पुरुष से ज्यादा रहती है। बताया जा रहा है। यह मेला 2 से 3 दिनों तक होता है। जहां पर गर्मी हो कई जिला से बाहर के खिलाड़ी आशिक के अपने खेल कर्तव्य दिखाते हैं।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए गोगरी SDO अमन कुमार सुमन , डीएसपी मनोज कुमार , SHO रंजीत कुमार , एसआई, दीपक कुमार राजीव कुमार कॉन्स्टेबल सुरक्षा व्यवस्था के लिए रहे मौजूद बड़े अधिकारी SP अमितेश कुमार ने सख्त निर्देश दिया है। जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ेगा उस पर कार्रवाई करके जेल भेजा जाएगा

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028949
Users Today : 31
Users Yesterday : 31