बिहार पत्रिका: मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट
हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत हसन, हुसैन के शहादत की याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम का मुकद्दस त्योहार वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट नोंक झोंक के बीच पुरे पाकिजगी, आपसी भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी चौकस रही. वही संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रही. वही पुलिस बल के साथ तीनो थानाध्यक्ष लगातार गस्ती में तैनात रहे.
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के चिकनौटा, गोविंदपुर बेला, सैदपुर डुमरा, सिमड़वारा आदि जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम सम्पन्न हो गया. मुहर्रम को लेकर अखाड़ों के खलिफाओं के द्वारा एक से बढ़ कर एक ताजिया का निर्माण किया गया था जो देखने के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं ताजिया जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ों में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रखंड क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह, बलिगांव थानाध्यक्ष शुभ नारायण यादव एवं तिसिऔता थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को सभी अखाड़ों पर तैनात किया गया था.