Road Accident In Begusarai: तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Road Accident In Begusarai: बखरी-खगड़िया मुख्य पथ पर बगरस चौक के समीप रविवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन से कुचल पर एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चा स्थानीय निवासी राजेश महतो का पुत्र रोशन कुमार है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि पांच वर्षीय रौशन अपने घर के आगे सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों का कहना था कि रफ्तार नियंत्रण का कोई उपाय नहीं रहने के कारण लगातार हादसा हो रहा है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028953
Users Today : 35
Users Yesterday : 31