Vaishali Breaking News, मृत्युंजय कुमार की रिपोर्ट: वैशाली जिले के पातेपुर बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी डॉ सुनील कुमार ने फीता काटकर किया।शिविर का आयोजन इंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंधक कुमार गौरव एवं मुख्य चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ सुनील के द्वारा किया गया।
जिसमे डॉक्टर शशांक हड्डी एवम नस रोग विशेषज्ञ और डॉ निधि सिंह स्त्री एवम बांझपन विशेयज्ञ द्वारा मरीजों को चिकित्सा संबंधी परामार्श दी गई। आयुष्मान कार्ड से वंचित सैंकड़ों लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया।
वैशाली जिले के पातेपुर बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में पहुंच खासकर गरीब गुरबों को चिकित्सकों द्वारा डायबिटीज, ब्लड-प्रेसर, जोड़ो का दर्द, महिलाओं के बीमारी से संबंधित विभिन्न प्रकार के बीमारियों के संबंध में जांच पड़ताल कर आवश्यक दवाइयां लिखी गई एवं परामर्श दिया गया।
शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात डॉ सुनील ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया ।