बिहार पत्रिका डिजिटल,Gaya News:गया (बिहार) । महाबोधि संस्कृति केंद्र, बोधगया में जीविका के सहयोग से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित संस्कृति केंद्र में ऋण वितरबबण एवं वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें गया के विभिन्न प्रखंडों से 500 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया है।
इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा 10 करोड़ का चेक दिया गया है। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के पटना क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक शिवा दीक्षित ओम, जीविका के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मुकेश चंद्र सरण सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भाग लिया है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 12,447