बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव
बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित सभागार परिसर में बीएलओ का एकदिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था, जहां सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ राजकुमार पंडित के निर्देशन में जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी उपस्थित सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दे रहे थे।
प्रशिक्षण में 159 बीएलओ में से 10 बीएलओ अनुपस्थित रहने की स्थिति में स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही गई है। अनुपस्थित बीएलओ में से बूथ संख्या 30 के नीलम कुमारी, 54 के ललिता कुमारी, 102 के कुंजबिहारी कुंज, 121 के पूनम कुमारी, 130 के शशि कला, 132 के किरण कुमारी एवं 158 मोहना बूथ के बीएलओ से अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण दिए जाने की बात कही गई है।
एकदिवसीय प्रशिक्षण में बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ को डोर-टू-डोर मोबाइल एप्प के माध्यम से नए मतदाताओं को नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने, प्रविष्टि में संशोधन, दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने आदि से संबंधित आदेश दिया गया था।
कार्य प्रगति काफी धीमी रहने की वजह से बीडीओ राजकुमार पंडित ने कार्य में अभिरुचि दिखाते हुए जल्द से जल्द निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराने के लिए कहा है। प्रशिक्षण में निर्वाचन निबंधन कार्य में लगे जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार, राजेश कुमार एवं सुबोध कुमार यादव एक दूसरे को सहयोग कर रहे थे।