अमरपुर बस स्टैंड बना नशेड़ियों का हब

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा

बांका। बिहार। बिहार में 2016 में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा बिहार सरकार के द्वारा की गई थी। पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा होते ही शराब विक्रेता एवं शराब सेवन करने वालों के खिलाफ कई प्रकार की नियमें बनाई गई। उत्पाद विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन समेत अन्य अधिकारियों को पूर्ण शराबबंदी के नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। इन सबके बावजूद नशे के आदि लोगों का झुकाव विभिन्न प्रकार की नशे की ओर हो रही है। कई लोग नशे के व्यापार से जुड़कर मोटी रकम बनाने में जुट गये।
अमरपुर बाजार के बस स्टैंड नशेड़ियों का हब बन गया है। बस स्टैंड स्थित चाय, पान, गुटखा दुकान से गांजा भरी सिगरेट, टेेन टैबलेट, कोरैैक्स सीरप, फॉर्टवीन आदि नशे का सामान आसानी से नशेड़ियों को उपलब्ध हो जाती है। सूत्र बताते है कि नशे में संलिप्त युवा वर्ग के लोग बड़े- बड़े शहरों से अमरपुर पहुंचकर नशा का सेवन कर रहे हैं। सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन सब चीजों का सेवन करने वाले युवकों को पुलिस से कोई डर नहीं रहता है। आज नशे की लत के कारण अमरपुर प्रखंड के 25 प्रतिशत युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही हैं। नशे का व्यापार करने वाले दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण दुकानदारों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और वह धड़ल्ले से नशे का व्यापार कर मालामाल हो रहे हैं।
कई ग्रामीणों ने बताया कि नशे के आदी युवाओं के कारण प्रखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, आये दिन नशेड़ियों के बीच मारपीट की घटना आम बात हो गई है। ताजा घटना रविवार की है। जहां नशे की आदत से मजबुर दो गुटों के युवा आपस में भीड़ गये, देखते ही देखते बस स्टैंड रणक्षेत्र में तब्दील हो गई। मारपीट की घटना से बस स्टैंड पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन खड़ी करने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों पक्ष नशे में धुत्त थे। इसी बीच कुछ युवाओं ने मारपीट घटना का विडियो अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया, कुछ ही मिनटो में वायरल विडियो दर्जनों युवाओं के मोबाइल में चली गई। मारपीट की घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गरम है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028959
Users Today : 41
Users Yesterday : 31