बिहार पत्रिका। Bihar Breaking News:प्रीतम कुमार राव
बांका। बिहार। हाईकोर्ट से आदेश मिलने के साथ बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के शेष बचे हुए कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मंगलवार से युद्धस्तर पर जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार जाति आधारित गणना कार्य को पूर्ण कराने के लिए बुधवार की सुबह 9 बजे से प्रखंड के सभी 415 प्रगणक, 69 प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक एवं 9 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देते हुए शेष बचे हुए कार्यों को 2 दिन के अंदर पूर्ण करते हुए प्रखंड कार्यालय को हार्ड कॉपी सबमिट करने का आदेश जारी किया गया है।
वहीं बुधवार को सुबह प्रशिक्षण देने के उपरांत प्रखंड के सभी 415 प्रगणक, 69 पर्यवेक्षकों को कार्य पूर्ण कराने के लिए सारा काम छोड़कर अपने- अपने पोषक क्षेत्र के लिए भेज दिया गया है। जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के शेष बचे हुए कार्य के लिए प्रगणकों, पर्यवेक्षकों एवं मास्टर ट्रेनर को आवश्यक दिशा- निर्देश के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, चार्ज अधिकारी सह बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोईनुद्दीन, बीपीआरओ दीपशिखा, बीसीओ प्रफुल्ल चंद्र सिंहा, बीईओ कुमार पंकज लगातार अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर दिख रहे थे।
वहीं जाति आधारित गणना के शेष बचे हुए कार्यों की जानकारी लेने के लिए स्वयं बांका एसडीओ अरुण कुमार सिंह भी कैंप करते हुए दिख रहे हैं। एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने कई स्थानों पर पहुंचकर प्रगणकों के कार्यों का जायजा भी लिया है। चार्ज अधिकारी सह बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि रजौन प्रखंड में करीब 98 हजार परिवार में से बुधवार शाम तक 40 हजार तक का जाति आधारित गणना का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, बुधवार रात 10 बजे तक शेष को भी पूरा करने का आदेश दिया गया है। मालूम हो जाति आधारित गणना का कार्य 05 मई को हाईकोर्ट के आदेश के बाद विराम लगा दिया गया था।
जाति आधारित गणना के शेष बचे हुए कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन स्थित जाति आधारित गणना हॉल परिसर में चार्ज अधिकारी सह बीडीओ, सीओ, बीईओ, बीपीआरओ, बीसीओ के साथ-साथ एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीएसओ अमरेंद्र कुमार लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों की अद्यतन जानकारी लेने में जुटे हुए थे।
वहीं जाति आधारित गणना कार्य को पूर्ण कराने के लिए जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार, राजेश कुमार, सुबोध कुमार सहित मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय, श्रीकांत शर्मा, संतोष कुमार सिंह, चिरंजीवी झा, शिव नारायण दास, सोपेन कुमार राय, विकास पासवान डाटा इंट्री ऑपरेटर, गौरी शंकर पांडेय, कुंदन कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार, मदन कुमार, आनंद कुमार पंडित, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, शिवम कुमार, हल्का राजस्व कर्मचारी बबीता कुमारी, सुबोध कुमार झा, दीपक कुमार, लाला कुमार, सुशील कुमार, गुड्डू कुमार राम, पंडित शशि नाथ प्रजापति, पंचायत सचिव अमृता कुमारी एवं देवेंद्र कुमार आदि के सहयोग से कार्य को आवंटित पर्यवेक्षी सर्किल संख्या एक से 69 तक का 415 प्रगणकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे रिपोर्ट को इंट्री कार्य करने में तत्पर दिख रहे थे। बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य बुधवार की रात्रि 10 बजे तक चलता रहेगा।