Bihar Breaking News:विधि- व्यवस्था को संधारित करना मेरी पहली प्राथमिकता: नवनीश कुमार

बिहार पत्रिका।Bihar Breaking News: अमित कुमार झा

सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत कजरैली थानाध्यक्ष नवनीश कुमार‌‌ अपनी कुशल कार्यशैली से ना सिर्फ अपराधियों के छक्के छुड़ा रहे हैं बल्कि आमलोगों के दिल में अपनी खास जगह बना रहे हैं। थानाध्यक्ष की सख्ती देख बड़े से बड़े अपराधी अपराध की दुनिया छोड़कर सच्चाई तथा ईमानदारी की राह पर चलने को मजबुर हो रहे है।

कई अपराधी क्षेत्र को छोड़कर विभिन्न राज्यों में पलायन करने को मजबुर हो गये हैं। बताते चलें कि बांका और भागलपुर जिला बालू के लिए खास बदनाम है। भागलपुर जिला में कई बालू माफिया बालू उठाव की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे थे।

उस चुनौती को नवनीश कुमार ने सहर्ष स्वीकार करते हुए भागलपुर जिला के कजरैली थाना की कमान संभालते हुए थानाध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया, तथा बहुत ही कम समय में कुख्यात से कुख्यात बालू माफियाओं को पुलिस के आगे घुटने टेकने पर मजबुर कर दिया। कई बालू माफियाओं को चिह्नित करते हुए उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाकर माफियाओं को सलाखों के पीछे कर दिया।

थानाध्यक्ष के आगे शराब माफिया, भू- माफिया तथा असमाजिक तत्वों के लोग अपना अनैतिक धंधा छोड़कर सच्चाई एवं ईमानदारी की राह अपनाने पर मजबुर हो गये है। आज थानाध्यक्ष अपनी कुशल कार्यशैली की वजह से कजरैली प्रखंडवासियों के दिल में अपनी खास जगह बना ली है। मौके पर थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने बताया कि विधि- व्यवस्था का संधारण करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि आमलोगों की सहयोग के बिना किसी भी अपराध पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता है। सच्चे पुलिस कर्मी सर्वप्रथम आमलोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाते हैं और आमलोगों की मदद से आसानी से बड़ी से बड़ी अपराध पर नियंत्रण पा सकते हैं। आज कजरैली प्रखंड में काफी हद तक अपराध का ग्राफ नीचे आ चुकी है।

उन्होंने बताया कि अपराध मुक्त प्रखंड बनाना भी मेरी प्राथमिकता है और इसके लिए आमलोगों की मदद बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें ताकि बड़ी से बड़ी अपराधों पर पूर्णरुपेण नियंत्रण पाया जा सके।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31