बिहार पत्रिका। Bihar Breaking News:अमित कुमार झा
बांका। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर के सभागार भवन में आयोजित नगर पंचायत की मासिक बैठक के दौरान वार्ड नंबर-02 के ग्रामीण तथा वार्ड नंबर-07 के ग्रामीणों ने पेयजल एवं आवास को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण मीटिंग हॉल में अफरातफरी का माहौल बन गया।
वार्ड नंबर-02 के ग्रामीण डॉ० नीलाम्बर साह, चुनचुन साह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मुईन, सुनैना देवी, बीबी आईसा, जीतन देवी, काजल देवी, अंजनी देवी, राधा देवी आदि ने बताया कि विगत तीन माह से हम वार्डवासियों के बीच पेयजल की समस्या बनी हुई है।
उमस भरी गर्मी में पेयजल के लिए हम वार्डवासियों के बीच त्राहिमाम् मची हुई है। बारिश नहीं होने की वजह से जलस्तर नीचे चला गया है, जिस कारण अधिकतर चापानलों ने पानी देना बंद कर दिया है। अहले सुबह से ही हम ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। कई बार अधिकारियों से पेयजल की सुविधा बहाल करने की गुहार लगाई लेकिन आजतक पेयजल की सुविधा बहाल नहीं की गई है।
वार्ड के पार्षद नागेश्वर तपस्वी ने बताया कि उन्होंने स्वयं कई बार पानी की समस्या से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद तथा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद को अवगत कराते हुए समस्याओं की निदान कराने का गुहार लगाया लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई पहल नहीं की गई। वार्ड नंबर-07 के ग्रामीण दीपनारायण साह नंददेव पंडित, नारायण मंडल, रघु दास, संतोष कुमार, भागवत दास, मोहम्मद मुन्ना समेत वार्ड नंबर सात के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों का आवास पांच वर्ष पूर्व ही पास हुआ है। एक वर्ष पूर्व कार्यादेश भी मिला है लेकिन मकान निर्माण के लिए राशि नहीं मिला है।
आवास योजना की राशि के लिए वर्षों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। वार्ड नंबर-07 के दीपनारायण साह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बारिश में उनका मिट्टी की मकान ध्वस्त हो गया था। उनका आवास पास हुआ तथा चौदह माह पूर्व उन्हें कार्यादेश भी मिला है लेकिन आज तक मकान निर्माण के लिए राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
जिस कारण सपरिवार को प्लास्टिक का तिरपाल के सहारे जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड के पार्षद पंकज दास ने बताया कि आवास के लिए साढ़े तीन करोड़ की राशि कार्यालय को आवंटन किया गया है लेकिन एक भी लाभुक को कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा आवास योजना के तहत राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि बिहार सरकार के द्वारा कार्यालय को आवास योजना की राशि निर्गत करने के लिए लिखित पत्र भी दिया गया है
लेकिन पता नहीं किस कारणों से लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर मंगलवार तक लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी गई तो मजबुरन बुधवार को लाभुकों के साथ कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को अविलंब पेयजल की समस्याओं का निदान तथा आवास लाभुकों के खाते में राशि भेजने का आश्वासन दिया।