Bihar Breaking News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर सीएचसी में तब्दील, कई सुविधा मिलेगी मरीजों को

बिहार पत्रिका: नैयर आलम Bihar Breaking News
खगड़िया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर सीएचसी में तब्दील हो गया। जिसको लेंकर जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा है। जर्जर भवन में ओपीडी कक्ष, कोरोना जांच एवं ब्लड जांच किया जाता था। उक्त भवन सें मजदूर के द्वारा सामग्री और मालवा को हटाया जा रहा है। भवन तोड़फोड़ का कार्यक्रम करीब एक सप्ताह से हो रही है।

वहीँ बेलदौर प्रखंड क्षेंत्र में करीब चार लाख की आबादी बताई जा रही है। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहने के कारण मरीज को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा थी ।वहीँ समूचित इलाज नहीं होने के कारण मरीजों को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर किया जाता था. खगड़िया जाते-जाते मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते थे। जिस कारण बिहार सरकार के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी भवन का निर्माण को लेकर पूरी तैयारी क़े साथ तोड़फोड़ जारी है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर रहने के कारण आम जनों को प्राथमिक उपचार की जाती थी, जब सीएचसी बन जाएगा तो सीएचसी में सरकार के द्वारा हर तरह की सुविधाएं मरीजों को मिलेगा। जिसको लेकर मजदूरों के द्वारा युद्ध स्तर पर भवन तोड़ फोड़ हो रही है। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले सें ही युद्ध स्तर पर सें भवन तोरा जा रहा है, नए तीन मंजिले मकान का निर्माण होगा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028957
Users Today : 39
Users Yesterday : 31