Bihar Breaking News:नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर भव्य शोभायात्रा

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत विक्रमशिला कॉलोनी रामसर स्थित जंगली काली महारानी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर बुढ़ानाथ मंदिर घाट से भव्य शोभायात्रा निकाली गई,

जिसमें शहर की सैकड़ों महिलाएं माथे पर कलश लेकर इस शोभायात्रा में शामिल हुई। कलश शोभायात्रा बुढ़ानाथ मंदिर से निकलकर शहर भ्रमण करते हुए रामसर विक्रमशिला कॉलोनी स्थित जंगली काली मंदिर पहुंची,

जहां 9 दिनों तक कथावाचिका गोरखपुर यूपी निवासी अनुष्का पाठक द्वारा भागवत कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। इसकी जानकारी रामसर विक्रमशिला कॉलोनी जंगली काली के अध्यक्ष रामजी शाह ने दिया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028955
Users Today : 37
Users Yesterday : 31