बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार। बिहार जाति आधारित गणना हाई कोर्ट द्वारा हरी झंडी मिलते ही दूसरे चरण का शेष बचे हुए कार्यों का गणना कार्य युद्धस्तर पर 2 अगस्त से ही प्रारंभ करा दिया गया था, जिसे 4 अगस्त की देर संध्या तक पूर्ण करा लिया गया है।
सरकार एवं जिला प्रशासन के जबरदस्त सक्रियता के कारण शेष बचे हुए बिहार जाति आधारित गणना का कार्य 4 अगस्त को 69 पर्यवेक्षिकों, 9 मास्टर ट्रेनरों की सक्रियता की वजह से 415 प्रगणकों द्वारा ऑन द स्पॉट का कार्य पूर्ण करा लिया गया था।
पर्यवेक्षक मुकेश कुमार सिंह एवं अरुण कुमार सिंह के अधीनस्थ प्रगणक बालमुकुंद कापरी, राकेश कुमार, सोनी कुमारी, श्यामसुंदर ठाकुर, संजय रजक, माधुरी कुमारी, संजीव सिंह आदि द्वारा बिहार जाति आधारित प्राप्त समेकित हार्ड कॉपी अपने-अपने किट को जाति आधारित गणना डाटा इंट्री कक्ष में जमा कर दिया गया है।
गणना किट जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, राजेश कुमार मंडल एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर चंदन कुमार ड्यूटी पर तैनात रहते हुए जमा ले रहे थे। बीडीओ राजकुमार पंडित ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर जिन पर्यवेक्षक क्षेत्र का प्रगणकों का कार्य पूर्ण हो गया है। वैसे प्रगणकों का उपलब्ध कराए गए बिहार जाति आधारित से संबंधित हार्ड कॉपी आदि के साथ कीट जमा लिए जाने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।