बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार। पटना हाई कोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में बांका परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर शनिवार को अमिताभ चौधरी ने पदभार ग्रहण किया। परिवार न्यायालय के नए फैमिली जज श्री चौधरी ने शनिवार को इजलास में बैठकर पारिवारिक मामलों से संबंधित मुकदमों की सुनवाई भी की तथा नए फैमिली जज से उनके कार्यालय वेश्म में न्यायिक पदाधिकारियों व कर्मियों ने शिष्टाचार मुलाकात भी की। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने दी है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 89