Bihar Breaking News:सुल्तानगंज-अगुवानी पुल हादसे मामले में उच्च न्यायालय में हुई अहम सुनवाई

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News
भागलपुर।
बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत सुल्तानगंज- अगुवानी घाट पर गंगा नदी के ऊपर बन रहे पुल के ध्वस्त हो जाने के मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई हुई।

न्यायालय ने पुल निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला को निर्देश दिया कि- वह 25 अगस्त तक शपथ- पत्र दायर कर यह अंडरटेकिंग दें कि वह अपने खर्च से इस पुल के ध्वस्त भाग का निर्माण करेगा। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सिंगर द्वारा दायर किए गए लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

वहीं, इस मामले में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से न्यायालय को बताया गया कि घटिया एवं खराब सामान लगाने के कारण यह पुल ध्वस्त हो गया है। इस कंपनी द्वारा बनाए जा रहे पुल के ध्वस्त होने की शिकायत लगातार मिल रही है।

इसका कारण यह है कि पुल के निर्माण में जो भी सामग्री लगाया जा रहा है, वह घटिया किस्म का लगाया जा रहा है, इसलिए यह पुल दोबारा टूटा है। ऐसे में अब न्यायालय पुल निर्माण कंपनी को अपने खर्च से पुल निर्माण कराने का आदेश दिया है। मालूम हो कि, इससे पिछली सुनवाई में न्यायालय में एसपी सिंगला कंपनी के एमडी एसपी सिंगला दोनों उपस्थित थे।

इस मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने राज्य सरकार को घटना की पूरी जानकारी हलफनामा के माध्यम से देने को कहा था। विकास कुमार मेहता की ओर से न्यायालय के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करते हुए वरीय अधिवक्ता एसडी संजय ने कहा कि राज्य सरकार की रिपोर्ट की कॉपी उन्हें दी जाये।

उस रिपोर्ट की कॉपी का अध्ययन करने के बाद वे अपना पक्ष न्यायालय के समक्ष रखेंगे। इससे पूर्व जस्टिस पूर्णेन्दु सिंह की एकलपीठ ने ग्रीष्मावकाश के दौरान इस मामले को लेकर ललन कुमार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की थी।

न्यायालय ने गंगा नदी पर बन रहे खगड़िया के अगुवानी- सुल्तानगंज के निर्माणाधीन चार लेन पुल के ध्वस्त होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण करने वाली कंपनी के एमडी को 21 जून 2023 को न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। बाद में इस मामले में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर ने एक जनहित याचिका दायर की।

पटना उच्च न्यायालय अब दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। आपको बताते चलें कि, सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल के गिरे महीनों बीत गए। आईआईटी रुड़की ने पुल के 10,11 और 12 नंबर पिलर के डैमेज होने और 9 से 13 नंबर पिलर के बीच के सेगमेंट के गिरने के संबंध में जो रिपोर्ट पुल निर्माण निगम को सौंपी है,

उसमें निर्माण एजेंसी एसपी सिंगला पर आंच आती नहीं दिख रही। रिपोर्ट के मुताबिक अलग से ढाले गए सेगमेंट को पिलर पर चढ़ाने के क्रम में स्ट्रेचिंग के दौरान लोड बढ़ जाने से (डिजाइन में फॉल्ट) पुल के सेगमेंट धराशायी हुए पिलर डैमेज हुए। इसके पहले 30 अप्रैल 2022 को पिलर नंबर 4 और 5 के बीच के सेगमेंट धाराशायी हुए थे। उस समय भी आईआईटी रुड़की ने गिरने का यही कारण बताया था।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31