बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News:
बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन प्रखंड भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौतम कुमार शर्मा उर्फ गौतम विश्वकर्मा की अगुवाई में प्रखंड के पुनसिया दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को बिहार में बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।
इस दौरान भाजपा युवा अध्यक्ष ने कहा है कि 11 महीने के कार्यकाल में सरकार पहली कलम से 10 लाख सरकारी नौकरी मांगने के सवाल पर बेरोजगार छात्र व युवाओं पर लाठीचार्ज और तुष्टिकरण के नीति पर चलकर सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।
मंदिरों में तोड़फोड़, हत्या, फिरौती, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही है। इस दौरान भाजपा युवा जिला अध्यक्ष अभिजीत आनंद, रजौन मंडल भाजपा युवा अध्यक्ष गौतम कुमार शर्मा उर्फ गौतम विश्वकर्मा, रजौन मंडल उपाध्यक्ष अंगद कुमार मंडल, बब्लेश केसरी, बमबम केसरी, दिलीप केसरी, नितेश कुमार उर्फ बंटी सहित भाजपा संगठन के काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक आदि उपस्थित थे।