Bihar Breaking News: कटहल गांव बनाने के लिए भद्रनगर में हरित रजौन ने किया पर्यावरण पदयात्रा

बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार
। ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित अग्रणी संस्था हरित रजौन के सौजन्य से हरित रजौन ने 63वें रविवार 06 अगस्त को बांका प्रखंड के भद्रनगर गांव में पर्यावरण पदयात्रा करते हुए ग्रामीणों के बीच कटहल के 250 पौधों को वितरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाने के साथ मौके पर रोपित करवाया गया।

जानकारी के अनुसार भद्रनगर गांव में कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय समाजसेवी संजीव कुमार सिंह एवं विकास कुमार ने संयुक्त रूप से ग्रीन रिबन काटकर किया, इसके बाद भद्रनगर के ग्रामीणों के बीच 250 कटहल का पौधा वितरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाने के साथ मौके पर रोपित करवाया।

इस दौरान हरित रजौन के सदस्य सह रजौन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रूपसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ने लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की। मौके पर हरित रजौन के सदस्यों ने गांव में प्रत्येक घर का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को फल आधारित कृषि करने हेतु जागरूक करने के साथ-साथ भविष्य का सुपर फूड कटहल पौधे की महत्ता को बताया।

वहीं हरित रजौन के सदस्य डॉ. ब्रजबिहारी राव ने अपने ठेठ अंगिका भाषा से लोगों को कटहल के पौधों की महत्ता को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण का शपथ दिलाया। इस मौके पर पर्यावरण मित्र डॉ. रवि रंजन, सुमित कुमार सिंह, कन्हैया लाल सिंह, भानू भारती, ब्रजेश कुमार, सुमन कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, प्रियरंजन कुमार, चंदन कुमार, अमरेंद्र कुमार, दिलीप मंडल, डॉ. ब्रजबिहारी राव, राकेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, त्रिपुरारी सिंह सहित काफी संख्या में पर्यावरण प्रेमी ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31