Bihar Breaking News:बांका डीएम ने वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप का संयुक्त रुप से किया उद्घाटन

बिहार पत्रिका। प्रदीप कुमार Bihar Breaking News:
बांका। बिहार
। भारोत्तोलन प्रतियोगिता (वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप) 2023 का उद्घाटन खेल भवन-सह- व्यामशाला में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला खेल पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद उप- विकास आयुक्त द्वारा जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा 50 किलो भारोत्तोलन में भाग लिया। जब वे 50 किलो वजन उठा रहे थे उस वक्त वहां पर मौजूद सभी उत्साहित नजर आ रहे थे। इसके बाद उप- विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार, जिला अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला आईटी मैनेजर ने भारोत्तोलन में भाग लिया।

प्रतियोगिता के दौरान जिला पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को उत्साहित करते नजर आए और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे और उनके द्वारा भी प्रतिभागियों को उत्साहित किया गया।

वहीं 50 से 65 किलो भार वर्ग के पुरुष भारोत्तोलन बैन्च प्रेश प्रतियोगिता में इंद्रजीत ने प्रथम स्थान, ब्रजेश कुमार ने द्वितीय स्थान और तीसरा अभिषेक कुमार तथा 65 से 80 प्रथम प्रीतम कुमार, द्वितीय सुमित कुमार, एवं तृतीय भूषण कुमार, 80 से अधिक में अमन पटेल प्रथम, द्वितीय आकाश चौहान एवं तृतीय चंदन कुमार, डीड लिफ्ट 50 से 65 किलो वर्ग में प्रथम ऋषभ कुमार एवं द्वितीय निलेश कुमार, 65 से 80 किलो वर्ग में प्रथम प्रीतम कुमार, द्वितीय भूषण कुमार, एवं तृतीय सुमित कुमार, 80 से अधिक किलो वर्ग में प्रथम अमन पटेल, द्वितीय आकाश चौहान एवं तृतीय उत्सव आनंद, भारोत्तोलन में 50 से 65 किलो वर्ग में प्रथम ऋषभ कुमार एवं द्वितीय निलेश कुमार, 65 से 80 किलो वर्ग में प्रथम सुमित कुमार द्वितीय प्रीतम कुमार एवं तृतीय विकास कुमार, 80 से अधिक किलो वर्ग में अमन पटेल प्रथम, आकाश चौहान द्वितीय एवं अमित कुमार तृतीय, महिलाओं में ललिता कुमारी प्रथम, रजनी कुमारी द्वितीय एवं साक्षी कुमारी तृतीय आई।

प्रतियोगिता के दौरान रेफरी के रूप में प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, रमेश झा और गौरव कुमार थे।भारोत्तोलन मे प्रथम करने वाले को जिला पदाधिकारी द्वारा 04 हजार नगद, सेकंड को 02 हजार नगद और तृतीय करने वाले को 01 हजार एवं सभी प्रतिभागियों को नगद रुपए के साथ-साथ मेडल, मोमेंटो एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि जिला में पहली बार वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

हम चाहते हैं कि यह आने वाले समय में बांका जिला का नाम राज्य व देश में रोशन करें। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस तरह की प्रतियोगिता लगातार आयोजित की जाएगी जिससे जिले में छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिले। इस अवसर पर उप- विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप- समाहर्ता, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ- साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49