बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
बांका। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर थानाक्षेत्र के सिझुआ गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद में एक महिला को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। जख्मी नरेश दास की पत्नी प्रीती देवी का प्राथमिक उपचार अमरपुर के रेफरल अस्पताल में डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा किया गया।
मामले को लेकर अस्पताल परिसर में ईलाजरत जख्मी महिला ने बताया कि उनका पुत्र एवं पड़ोसी का पुत्र दोनों घर की छत पर खेल रहा था, तभी खेलने के दौरान बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई। जिसको लेकर पड़ोसी गणेश दास की पत्नी पुतुल देवी घर पर आकर गाली- गलौज करने लगी।
जख्मी महिला ने बताया कि जब उन्होंने गाली देने का विरोध किया तो पुतुल देवी अपने हाथ में लिये कचिया से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया। मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने बताया कि महिला के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है।