बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News
बांका। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर- शाहकुंड मुख्य पथ पर चपरी मोड़ के निकट एक मकान में शाहकुंड की ओर से आ रही बालू लदी ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी, हालांकि घटना में गृहस्वामी बाल-बाल बच गये लेकिन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी लखनलाल चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात्रि वह सपरिवार खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे। देर रात्रि जोरदार आवाज सुनकर नींद खुली तो देखा की एक बालू लदी ट्रक मकान में टक्कर मार दिया है। घटनास्थल से चालक व खलासी अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घटना में मकान के बाहर बनाई गई कमरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना में पचास हजार का नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि चपरी मोड़ पर आये दिन छोटी व बड़ी हादसे घटित होते रहती है। यह क्षेत्र का सबसे तीखा मोड़ है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मोड़ पर स्पीड ब्रेकर तथा सड़क के दोनों ओर लोहे की रेलिंग लगाने की मांग किया है ताकि अनवरत हो रही हादसे पर विराम लग सके।