Khagaria News: खगड़िया सांसद ने रेलवे बोर्ड में लंबित मांगों को लेकर चेयरमैन से की मुलाकात

Khagaria News: रेलवे बोर्ड में सहरसा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए पूर्व से कई मांग भेजी गई थी। जिस पर अब तक कोई भी निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा नहीं लिया गया है। ऐसे में बीते दिनों खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने रेलवे बोर्ड के चेयरमेन से मुलाकात कर सहरसा की लंबित मांगों पर जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है।जिसके तहत जहां सहरसा से बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलाने की मांग पूर्व में भेजी गई थी। जिस प्रस्ताव पर स्वीकृति देने का आग्रह किया गया है। वहीं क्लोन हमसफर एक्सप्रेस को फिर से सहरसा से चलाने की भी मांग पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है।

खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बताया कि सहरसा रेलवे स्टेशन समस्तीपुर डिवीजन का तीसरा सबसे ज्यादा कमाई देने वाला रेलवे स्टेशन है। लेकिन यहां यात्री सुविधाओं के नाम पर यहां सिर्फ खानापूर्ति होती रही है। पूर्व से ही सहरसा रेलवे की कई मांग रेलवे बोर्ड में लंबित पड़ी हुई है। साथ ही उनके द्वारा भी कई मांग पत्र रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। जिस पर अब तक कोई सहमति नहीं बनी है। ऐसे में रेलवे बोर्ड के चेयरमेन से मुलाकात सहरसा की लंबित मांगों पर जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया गया है।

उन्होंने बताया कि उनकी मांग पत्र में मुख्यतः ट्रेन संख्या 22351 और ट्रेन संख्या 22352 पाटलिपुत्र बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार सहरसा किया जाना था।चूंकि पटना में पटना बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन कई घंटे तक रुकी रहती है। ऐसे में इसके सहरसा तक विस्तार किए जाने से कोसी क्षेत्र के सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, खगड़िया सहित अन्य इलाके के रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलने लगेगी। सहरसा में दूसरा वाशिंग पीट के निर्माण की प्रक्रिया इसी साल के अंत तक पूर्ण हो जाएगा। ऐसे में पूर्व से सहरसा से दिल्ली तक चलने वाली क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 02563 और ट्रेन संख्या 02564 को खगड़िया में ठहराव देते हुए वापस सहरसा तक विस्तार देने की मांग रखी गई थी। उक्त मांग पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जिस पर तुरंत निर्णय लेने की आग्रह किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 12423 और ट्रेन संख्या 12424 राजधानी एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 15713 और ट्रेन संख्या 15714 गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव खगड़िया में देने की भी पूर्व से मांग रखी गई थी। जिस पर भी अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कोसी इलाके के अधिकतर लोग खगड़िया पहुंचकर राजधानी एक्सप्रेस और गरीब नवाज एक्सप्रेस से सफर तय कर सकते हैं। ऐसे में दोनों ही ट्रेनों का ठहराव खगड़िया देने से कोसी इलाके के लोगों को भी उक्त ट्रेन से सफर करने की सुविधा मिलने लगेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन का सिमरी बख्तियारपुर में 2 मिनट का ठहराव की भी मांग रेलवे बोर्ड में लंबित है। चूंकि सिमरी बख्तियारपुर से भी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली के लिए निकलते हैं। ऐसे में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के सिमरी बख्तियारपुर में ठहराव देने से रेल यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी।उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ने सहरसा की लंबित मांगों पर जल्द ही स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31