ब्यूरो रिपोर्ट/सहरसा Big Breaking News
जिले के बरियाही बाजार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को पाठ्य सहगामी क्रिया के अंतर्गत आशु भाषण हिंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के सीनियर और जूनियर बच्चों ने हिस्सा लिया। विद्यालय प्राचार्य डॉ डी के झा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
जिसमें विद्यालय के अरावली, नीलगिरी, शिवालिक एवं उदयगिरि छात्रावास में रह रहे कुल-14 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें आरती कुमारी एवं गौरी कुमारी संयुक्त रूप से प्रथम, रघुवंशमणि द्वितीय और गरिमा शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
वही उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल में विद्यालय शिक्षक संजय मिश्रा, शकुंतला कुमारी एवं प्रदीप कुमार चौधरी शामिल थे। सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई है। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।