डॉक्टर सहित मरीजों को हुई परेशानी
बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
भागलपुर। बिहार। लगातार दो दिनों से हो रही भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। दो दिन पहले लोग वर्षा के लिए लालायित थे, अब वर्षा के पानी से परेशानी बढ़ गई है। मवेशी के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है, कृषि कार्य प्रभावित हो गई है, बिजली व्यवस्था चरमरा गई है।
सन्हौला प्रखंड के फरिदमपुर, खिरीडांर, वनगांव, अनकित्ता, डोभी, मकरपुर, ननोखर सहित दर्जनों गांव के बहियार में रोपा गया धान जलमग्न हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में चारों ओर पानी हो गया है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० संजीव दास ने बताया कि लगातार दो दिनों से हो रही वर्षा से अस्पताल परिसर में चारों ओर जलजमाव हो गया है।
अस्पताल परिसर में रह रहे डॉक्टर, एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मियों के सरकारी आवास में भी पानी प्रवेश कर गया है, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को आवास से निकलकर ऑफिस जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस स्थिति में परिवार व बच्चों के साथ आवास में रहना मुश्किल हो गया है। स्वास्थ्य कर्मियों सहित डॉक्टरों ने बताया कि नहीं चाहते हुए भी मजबूरी वश हाफ पेंट व चप्पल पर ड्यूटी करना पड़ा।
ईलाज कराने आये कई मरीज पानी में गिर पड़े।लगातार पानी में जाने- आने से अस्पताल के कई कर्मी बीमार पड़ गए हैं। प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल से पानी निकलने का कोई साधन नहीं है, जब तक नाले का निर्माण नहीं होता है, अस्पताल परिसर से पानी निकलना मुश्किल है, इस परिस्थिति में ईलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद बीमार पड़ जाये तो मरीजों का ईलाज कौन करेंगे?
जलजमाव से मच्छर पनपेगा और कई तरह की बीमारियों के लोग शिकार हो जायेंगे। डॉक्टर श्री दास ने बताया कि इस समस्या के बारे में सिविल सर्जन भागलपुर, एसडीएम कहलगांव, सन्हौला बीडीओ एवं सीओ को पत्र लिखा गया है। डॉ० दास ने बताया कि पूर्व में भी अस्पताल परिसर में नाला निर्माण हेतु प्रमुख सहित कई प्रतिनिधियों को पत्र लिखा गया है, लेकिन समस्या बरकरार है।