Bihar Breaking News: सड़क हादसे में मृत युवक निकला भोजपुरी गायक

बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार।
भागलपुर- हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थानाक्षेत्र के कुटिया के समीप 07 अगस्त दिन सोमवार की अहले सुबह करीब 3 बजे के आसपास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। युवक की पहचान काफी खोजबीन के बाद रजौन थाना पुलिस ने बुधवार को बाराहाट थानाक्षेत्र के चंगेरी निवासी सुरेश सिंह के 31 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रूप में कर मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि अपने बीमार पिता का दवाई लाने के लिए घर से रविवार शाम को ही निकला था, तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। हर जगह खोजबीन की जा रही थी, बुधवार को मृतक युवक का फोटो देखकर परिजन ने इसकी पहचान की।

बताया जाता है कि मृतक युवक भोजपुरी गायक था और यूट्यूब पर कई गाना उनका चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से अपने पिता के बीमारी की वजह से परेशान चल रहा था। वहीं मौत की खबर से परिजन सहित मृतक भोजपुरी गायक धनंजय कुमार के प्रशंसकों के बीच शोक की लहर है। इधर परिजन के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31