Bihar Breaking News: राज्य स्तरीय टीम ने अमरपुर में धान रोपनी कार्य का लिया जायजा

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News:
बांका। बिहार
। जिलांतर्गत अमरपुर प्रखंड में धान रोपनी कार्य का राज्य स्तरीय टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान राज्य स्तरीय टीम के नोडल पदाधिकारी शंकर चौधरी के नेतृत्व में शहर के प्रखंड कृषि ई- भवन के सभागार में कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकारों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रेया कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार समेत जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकारों से नोडल पदाधिकारी ने पंचायतवार धान रोपाई तथा किसानों को दी जा रही डीजल अनुदान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।

मौके पर उन्होंने उपस्थित किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को सारे कार्य छोड़कर अपने- अपने पोषक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए किसानों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं का अविलंब निदान कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल पूरी तरह बारिश पर निर्भर होती है, बारिश कम होने की वजह से धान की रोपाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है।

जो बिहार सरकार के लिए चिंता की विषय है। बिहार सरकार के द्वारा किसानों के हित को देखते हुए डीजल अनुदान स्कीम चलाई गई है ताकि अधिक से अधिक रबी फसल की खेती हो सके। एक किसान को अधिकतम आठ एकड़ की खेती पर पांच बार डीजल अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।

विभाग के द्वारा एक लीटर डीजल पर 75 रूपये की राशि अनुदान के रूप में दिया जा रहा है। 22 जुलाई से लेकर अब तक दो लाख किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए डीजल अनुदान की राशि प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में किसानों को डीजल अनुदान की राशि 20 से 25 दिनों में मिलती थी लेकिन अब कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकारों के द्वारा तीव्र गति से सत्यापन कर अनुदान की राशि दो से तीन दिनों के अंदर किसानों के खाते में भेजी जा रही है।

इसके अलावा बिजली विभाग की कृषि फीडर से किसानों को 16 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो किसान पानी के अभाव में बिचड़ा नहीं रोप सके वैसे किसानों को चिह्नित करते हुए मक्का एवं अन्य बीज नि:शुल्क दिया जा रहा है। काफी संख्या में मक्का की बीज जिले में उपलब्ध करा दी गई है। नि:शुल्क मक्का की बीज लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

मौके पर उन्होंने उपस्थित कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने -अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करते हुए बिहार सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देना सुनिश्चित करें ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। इस अवसर पर मिथिलेश पंजियारा, राजेश कुमार शर्मा, संजीव कुमार, मुरारी कुमार, कृष्ण कुमार समेत प्रखंड के सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार तथा कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31