Saharsa News: बारिश से बैजनाथपुर चौक हुआ जलमग्न, लोगों की बढ़ी परेशानी

●चार दिनों की बारिश में स्थिति दयनीय

Saharsa News, प्रतिनिधि/सौर बाजार, सहरसा।हरसा से पूर्णिया जाने वाली एनएच 107 मुख्य सड़क मार्ग में हल्की बारिश के बाद बैजनाथपुर चौक जलमग्न हो गया जिससे वाहन चालक सहित आम राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है की विगत ढाई वर्षों से एनएच 107 का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन बैजनाथपुर चौक की दुर्दशा देखते बनती है जहां हल्की बारिश के बाद सड़क जलमग्न होता दिख रहा है।

बताया जा रहा है की बैजनाथपुर चौक से चारो तरफ सड़क मार्ग निकलती है जो देश के कई राज्य के राजधानी को जोड़ती है इसके बावजूद भी अब तक बैजनाथपुर चौक स्थित जर्जर सड़क की सूरत नही बदली है जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटना के शिकार तो होते ही है साथ साथ दिन भर जाम की स्थिति से वाहन चालकों को गुजरना पड़ता है।

बताया जा रहा है की ओवर फ्लाई निर्माण किया जा रहा है जिसके पुरा होने के बाद ही यहां की सूरत बदल सकती है लेकिन सबसे बड़ा सवाल है की आखिर कब तक बैजनाथपुर वासियों को इसका इन्तजार करना पड़ेगा। इसको लेकर स्थानीय दुकानदार सहित सैंकड़ों की संख्यां में लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या से निजात पाने का गुहार लगाया है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31