बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News
भागलपुर। बिहार। सिल्क सिटी भागलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ ने सात बीएलओ को निलंबित करने और विभागीय कार्यवाही चलाने की अनुशंसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी से की है।
संबंधित सात बीएलओ को मतदाताओं के घर पर जाकर सर्वेक्षण कार्य करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन जुलाई अंत तक बीएलओ अपनी ड्यूटी पर पहुंचे ही नहीं। सदर एसडीओ ने लिखा है कि निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 01 जनवरी 2024 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान और आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे बिहार सहित भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक मतदाताओं का गृहवार सर्वेक्षण कार्य जारी है।
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य समय पर निष्पादित करने के लिए बीएलओ के रूप में शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। विद्यालय अवर निरीक्षक पूर्वी व पश्चिमी के माध्यम से पत्र तमिला कराया गया। कार्यालय द्वारा योगदान करने के लिए बार-बार टेलीफोन से सूचित भी किया गया। बावजूद इसके सात बीएलओ ने योगदान नहीं दिया।
इस कारण संबंधित मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा किये जानेवाला कार्य बाधित है। योगदान नहीं करने वाले बीएलओ में ललन कुमार सिंह, स्नेहा झा, भारती कुमारी, खुशबू कुमारी, मेघा बनर्जी, गोपाल पासवान व ज्योति केशी शामिल है। इनके द्वारा योगदान नहीं करने के कारण अधीक्षण अभियंता कार्यालय, मायागंज, राजकीय बालक मध्य विद्यालय खंजरपुर, राजकीय मध्य विद्यालय मुंदीचक, गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, नीलकंठ नगर, पीएचइडी, छोटी खंजरपुर, सुदर्शन पब्लिक स्कूल गुमटी नंबर -03, कृषि संयुक्त निदेशक कार्यालय भवन स्थित संबंधित मतदान केंद्र का कार्य प्रभावित है।