Bihar Breaking News: अमरपुर में बिजली करंट से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अमरपुर में बिजली करंट से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा Bihar Breaking News
बांका। बिहार। जिलांतर्गत अमरपुर शहर में बंगाली टोला के समीप एक वर्कशॉप में शुक्रवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर वार्ड नंबर- 14 महमदपुर मोहल्ले के विकास यादव उर्फ पंचू यादव (45) बंगाली टोला के समीप वेल्डिंग का वर्कशॉप चलाते हैं।

शुक्रवार को वह अपना वर्कशॉप खोलकर अंदर में पंखे का तार लगा रहे थे कि अचानक वह करंट की चपेट में आ गए तथा बेहोश होकर दुकान में ही गिर गए। कुछ देर बाद जब कुछ लोग दुकान में पहुंचे तो देखा कि वह बेहोश पड़े हुए हैं।

उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार तथा अन्य लोग वहां पहुंचे एवं उन्हें उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया, जहां रेफरल प्रभारी डॉ० रायबहादुर ने उनकी जांचकर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की सूचना मिलने पर उनके परिजन तथा महमदपुर के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। वहां उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रीना देवी तथा परिवार के अन्य सदस्य उनके शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगी।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक को दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं, इनमें से एक पुत्री की शादी हो चुकी है। जबकि पुत्र नीतीश कुमार, अमित कुमार एवं पुत्री अर्चना कुमारी अभी छोटे हैं तथा पढ़ाई कर रहे हैं। पंचू यादव के निधन से मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028940
Users Today : 22
Users Yesterday : 31