Bihar Breaking News: रजौन में 30 बीएलओ से पूछा गया स्पष्टीकरण

बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News:
बांका। बिहार। जिलांतर्गत रजौन प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन परिसर के सभागार परिसर में शनिवार को बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में बीएलओ की आवश्यक बैठक हुई। बैठक में घर-घर जाकर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, जिन मतदाताओं का मतदाता सूची में फोटो साफ नहीं आया है आदि से संबंधित समीक्षा की गई।

बीडीओ राजकुमार पंडित के हवाले से जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ को घर-घर जाकर एप्प लॉग इन के माध्यम से नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने तथा जिन मतदाताओं का फोटो साफ नहीं है उस मतदाताओं का साफ फोटो लगवाने आदि के लिए कहा गया था।

बीएलओ की बैठक में 30 बीएलओ द्वारा कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के चलते मोबाइल एप्प लॉग इन में काफी शिथिलता पाए जाने की स्थिति में बीडीओ ने स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है तथा शेष बचे हुए कार्यों को 21 अगस्त तक घर-घर जाकर पूर्ण करने के लिए कहा है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31