बिहार पत्रिका। प्रीतम कुमार राव Bihar Breaking News
बांका। बिहार। बिहुला विषहरी प्रतिमा विसर्जन के क्रम में शुक्रवार 18 अगस्त को भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर अवस्थित जख बाबा स्थान कतरिया नदी पुल के समीप नदी के पानी की तेज धार में फस जाने से एक युवक की डूबकर मौत हो जाने की खबर है।
मृतक की पहचान ओड़हारा गांव के स्वर्गीय नरेश लैया का 35 वर्षीय पुत्र विनोद लैया के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिमा में रस्सी लगा हुआ था, पानी के तेज बहाव में रस्सी के सहारे प्रतिमा को विसर्जित किया जा रहा था। इसी क्रम में प्रतिमा में बंधे रस्सी से उलझ जाने की वजह से युवक डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में कई लोग नदी में कूद पड़े और उसे निकालने का प्रयास करने लगे। वहीं इस दौरान सर्वप्रथम विसर्जित प्रतिमा को निकाला गया, इसके बाद रस्सी से उलझे युवक को निकाला गया। मूर्छित युवक को निकालने के साथ ही आनन-फानन में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के क्रम में चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक विनोद लैया अपने पीछे पत्नी नीलम देवी समेत दो पुत्र एवं दो पुत्री सहित भरा पड़ा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
मृतक विनोद लैया की डूबने की खबर पर बिहुला विषहरी की भक्ताइन चिंति देवी (65 वर्ष) पति शालिग्राम लैया को भी बेहोशी अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मोहम्मद मोईनुद्दीन, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, थाना मैनेजर उदय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुरुष महिला एवं पुरुष सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल से लेकर अस्पताल में कैंप कर रहे थे।
वहीं रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह स्वयं अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की तैयारी में जुटे हुए थे। सीओ मोहम्मद मोईनुद्दीन ने बताया कि थाने में यूडी केस दर्ज होने के उपरांत पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद आपदा राहत के तहत चार लाख रुपए दिलाने की अनुशंसा की जाएगी। मालूम हो गत वर्ष 18 अगस्त 2022 को भी बिहुला विषहरी पूजा के विसर्जन के दौरान रजौन प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित किफायतपुर गांव के बाबूलाल मंडल का 18 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार डूब गया था, जिसका शव 2 दिन के बाद बरामद किया गया था। इधर घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी अस्पताल पहुंचकर जानकारी लेते हुए मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से तत्काल राशि मुहैया कराने की दिशा में पहल करने की बात जिला और स्थानीय प्रशासन से की है।