बिहार पत्रिका। अमित कुमार झा,Crime In Bihar: भागलपुर। सिल्क सिटी भागलपुर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ ट्रेन से उतरे पिता- पुत्र में से पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जबकि उसका पुत्र पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहा। उसके पास भी ब्राउन शुगर की पोटली थी।
पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। मादक पदार्थ की तस्करी, भंडारण और खरीद- बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह ब्राउन शुगर तस्कर बाप- बेटे के मालदा से भागलपुर आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही राजेंद्र चौधरी और उसका बेटा मोहन चौधरी ट्रेन से उतरकर स्टेशन चौक पर पहुंचा कि पुलिस टीम ने नजर पड़ते ही उनपर धावा बोल दिया।
राजेंद्र चौधरी तो मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसका बेटा मोहन चौधरी यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस टीम ने राजेंद्र के पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर की पोटली, 3300 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद की है।