Shravani Mela 2023:
बांका। मलमास खत्म होते ही भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग कांवरिया पथ एक बार फिर से बोलबम के जयकारों से गुंजायमान हो गया है। पवित्र श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार 20 अगस्त को डाकबमों की भारी भीड़ उमड़ने से देर रात तक यह पथ शिव भक्त डाकबम कांवरियों के बोलबम, हर- हर महादेव आदि के जयकारों के साथ-साथ भक्ति गीत भजनों आदि से गुंजायमान होता रहा। वहीं डाकबमों की सेवा के लिए रजौन प्रखंड अंतर्गत रायपुरा केमिकल फैक्ट्री से लेकर पुनसिया बाजार तक जगह-जगह स्थानीय समाजसेवियों द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया है,
जहां प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत विभिन्न सामाजिक संस्था एवं समाजसेवियों द्वारा सेवा शिविर लगाकर डाकबमों की नि:स्वार्थ सेवाभाव से तन-मन से आवभगत की गई। वहीं रजौन प्रखंड मुख्यालय न्यू-मार्केट के सामने रजौन बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, रजौन पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने- अपने सरकारी वाहन से लगातार सड़क मार्ग पर गश्त लगाते हुए देखे जा रहे थे।
वहीं पुलिस प्रशासन के रूप में अवर निरीक्षक गौतम कुमार, कमलेश कुमार साहनी, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, मनोज कुमार झा, प्रखंड कोऑर्डिनेटर कन्हैया कुमार आवास सहायक प्रीतम कुमार, विकास मित्र परमानंद प्रभाकर, राजेश कुमार सहित अन्य कांवरिया पथ पर अपने-अपने ड्यूटी कर्तव्य पर तैनात दिख रहे थे।
वहीं जिला नियंत्रण कक्ष में रजौन सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमीनुद्दीन, एएनएम पमपम, रेणु कुमारी, कैलाश राम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी अस्थाई स्वास्थ्य सहायता शिविर में कैंप करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं डाकबमों की सेवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम दर्द, बुखार, थकान आदि की दवाइयां एवं मलहम के साथ सेवा में प्रतिनियुक्त रेणु कुमारी, कैलाश राम को लगातार स्वास्थ्य शिविर में कैंप करते हुए मदद कर रहे थे।
इसी प्रकार विगत 23 वर्षों से लगातार श्रीराम डाकबम सेवा शिविर की ओर से इस वर्ष भी सेवा शिविर लगाया गया है, जहां समाजसेवी लोगों द्वारा श्रद्धाभाव से डाकबम कांवरियों को नींबू पानी, चाय, केला, सेब, अमरूद, गर्म पानी, ठंडा पानी, दर्द का मलहम सहित हर प्रकार के दवाइयों का निःशुल्क वितरण दौड़ लगाते हुए सेवा में तत्पर दिख रहे थे।
इस दौरान सुभाष साह, विभाष साह के कुशल नेतृत्व में विनोद कुमार सिंह, प्रकाश सेन प्रीतम, विनोद कुमार सिंह हिंद नगर, गंगा मेडिकल के डॉक्टर विनोद कुमार सिंह, झकसु प्रसाद, महंत प्रियकांत, ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह, ब्रजेश पासवान, हेमंत कुमार झा, रजौन पंचायत मुखिया प्रतिनिधि फुलेश्वर हरिजन, महादेव पासवान, सुभाष पासवान, सन्नी कुमार, दिवाकर कुमार, गुंजन कुमार, फागु पासवान, जदयू नेता सह प्रखंड मुखिया संघ के सचिव प्रवीण कुमार सिंह सहित प्रखंड मुख्यालय स्थित न्यू-मार्केट एवं रजौन बाजार, किफायतपुर, भूसिया, उपरामा आदि गांव के युवक श्रद्धालु डाकबमों की सेवा में तत्पर दिख रहे थे।
वहीं जिला उप- नियंत्रण कक्ष परिसर में पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल, महिला बल आदि भी कैंप करते हुए डाकबमों को किसी भी तरह का असुविधा नहीं हो इसका पूरा ख्याल रख रहे थे।