Oh My God: महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म; बच्चों का नाम ब्रह्मा, विष्णु और महेश रखा

Oh My God: बिहार पत्रिका। पूर्णिया जिलांतर्गत एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है, 22 वर्षीय कोमल ने एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया है जिस वजह से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। इस खुशी के मौके पर परिवार वाले एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं।

कोमल के पति संजीव ने अपने तीनों बेटे का नामा भी रख दिया है। परिवार वाले अब तीनों को ब्रह्मा, विष्णु और महेश कहकर बुलाएंगे। वहीं एक साथ तीन बच्चों के जन्म से परिजन बेहद खुश है, कोमल और संजीव को बधाई देने के लिए लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।

बता दें कि तीनों बच्चों का जन्म पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में नॉर्मल डिलीवरी से हुआ है, तीनों बच्चें और माँ स्वस्थ हैं। मालूम हो कि कोमल का ससुराल रूपौली थानाक्षेत्र के ओझा कापा में है। कोमल और संजीव की शादी वर्ष 2019 में हुई थी, 2 साल बाद दोनों की एक बेटी हुई थी। जिसका नाम उन्होंने सरस्वती रखा है और अब एक साथ तीन बेटे हुए हैं जिसका नाम उन्होंने ब्रह्मा, विष्णु और महेश रखा है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31