Lucknow News: बक्सी का तालाब स्थित माँ कमला देवी श्री पीताम्बरा विद्यापीठ आई०टी०आई० कालेज में 300 प्रशिक्षार्थियों को मुप्त टैबलेट वितरण किया गया

बक्सी का तालाब स्थित माँ कमला देवी श्री पीताम्बरा विद्यापीठ आई०टी०आई० कालेज में 300 प्रशिक्षार्थियों को मुप्त टैबलेट वितरण किया गया इस अवसर पर *श्री कौशल किशोर केन्द्रीय मन्त्री शहरी विकास राज्यमन्त्री एवं श्री योगेश शुक्ला विद्यायक बक्शी का तालाब*, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक जी द्वारा संस्थान में प्रशिक्षार्थियों को दी जा रही कौशल परक शिक्षा की सराहना करते हुये संस्थान के विस्तार एवं नवीन टेक्नॉलाजी से जुड़ने का माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा दिये जा रहे निःशुल्क टैबलेट योजना को प्रशिक्षार्थियों हेतु सवर्णिम भविष्य बताया एवं संस्थान को छात्र हित में सरकार की प्रत्येक सहायता हेतु प्रतिबद्ध बताया।

 

संस्थान के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्य मन्त्री जी की बहुप्रतिक्षित योजना मुप्स टैबलेट वितरण से छात्र शिक्षा की नवीन टेक्नॉलजी से जुड़े इस हेतु संस्थान निरन्तर प्रयत्नशील है।

 

इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री विकास कुमार पाण्डेय श्री शिवपूजन सिंह श्री वाई0के0 बाजपेयी, श्री अमर शर्मा, श्री कमल किशोर शुक्ला, श्री आशीष शर्मा, श्री दुर्गेश मिश्रा, श्री शुभम कुमार, श्री बृजेश कुमार सिंह, श्रीमती सारिका सिंह, एवं समस्त स्टाफ तथा भारी संख्या में प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें।

Krishna Gaud
Author: Krishna Gaud

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31