09 मामलों में 04 नए मामले दाखिल, 05 मामलों की सुनवाई 18 सितम्बर को
Khagaria News, खगड़िया (बिहार)। ज़िला पदाधिकारी कक्ष से सटे बने अति आधुनिक ज़िला दंडाधिकारी न्यायालय जिसमें वादी, प्रतिवादियों और अधिवक्ताओं के बैठने हेतु नया और आरामदेह कुर्सियां लगी है। यह न्यायालय वातानुकूलित जिसमें फ्लैट टीवी स्क्रीन भी दीवार पर सुसज्जित है।
अति आधुनिक न्यायालय कक्ष में जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, आई ए एस द्वारा सोमवार को 12.00 बजे दिन से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील के कुल 09 मामले की सुनवाई की गयी। कुल 09 मामलों में से 04 नये मामले दाखिल किये गये हैं जिसमें संबंधित लोक प्राधिकार को नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया गया।
कुल 05 परिवादी उपस्थित हुए। कुल 05 मामलों में अगली सुनवाई की तिथि आगामी 18 सितम्बर 2023 को निर्धारित की गयी है। कुल 04 मामलों को आदेश पर रखा गया।
रिपोर्ट- ANA/Arvind Verma
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 28,482